मुजफ्फरनगर

शुकतीर्थ गंगा घाट पर सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत स्वच्छता अभियान का जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने झाडू लगाकर किया शुभारंभ

शुकतीर्थ गंगा घाट पर सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत स्वच्छता अभियान का जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने झाडू लगाकर किया शुभारंभ

मोरना : तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में गंगा घाट पर बुधवार को भाजपाइयों ने सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत
स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गंगा घाट पर झाडू लगाकर साफ सफाई की।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने झाडू लगाकर अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वच्छ ही स्वस्थ है इसलिए हमें अपने घरों व आसपास में साफ सफाई रखनी चाहिए तत्पश्चात मंडल अध्यक्ष डा. वीरपाल सहरावत , अनुसूचित मोर्चा के रविंद्र बाल्मीकि, डा. दिनेश धीमान, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक रामकुमार शर्मा, श्री गंगा सेवा समिति के महामंत्री महकार सिंह, किसान मजदूर इंटर कालेज चौरावाला के प्रधानाचार्य पंकज माहेश्वरी, विजय राठी, देवेंद्र आर्य, महताब गुर्जर, कंवर पाल सैनी, धर्मेंद्र शर्मा , नेत्र पाल शर्मा ,राजेश पाल,अमित सालार ,राहुल गर्ग , मोनू आदि ने कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर झाडू लगाकर गंगा घाट पर साफ सफाई की। समापन पर लोगों को साफ सफाई रखने की प्रतिज्ञा भी कराई गई। उधर, ब्लाक संसाधन केंद्र पर भी स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई। जिसमें मीरापुर विधान सभा प्रभारी राजपाल सिंह जुडडा, क्षेत्रीय मंत्री डा. पुरुषोत्तम, मंडल अध्यक्ष सतनाम सिंह , प्रधान तरुण धीमान , कुणाल वालिया, घनश्याम नायक आदि मौजूद रहे।

—————

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!