राष्ट्रीय

Bihar: पटना एयरपोर्ट पर बम की खबर से मचा हड़कंप, तलाशी अभियान जारी

Bihar: पटना एयरपोर्ट पर बम की खबर से मचा हड़कंप, तलाशी अभियान जारी

Bihar: पटना एयरपोर्ट पर बम की खबर से मचा हड़कंप, तलाशी अभियान जारी
पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर बुधवार को बम की धमकी का फोन आया। धमकी पर कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया। एयरपोर्ट पर सघन तलाशी अभियान जारी है। पटना हवाईअड्डे के निदेशक ने कहा कि पटना हवाईअड्डे पर बम की धमकी का फोन आया था। सूचना के आधार पर हवाईअड्डा बम खतरा आकलन समिति ने कॉल को विशिष्ट नहीं पाया। राज्य की बीडीडीएस टीम ने जांच की। कॉल के बाद, एक बम निरोधक दस्ता वर्तमान में हवाई अड्डे के परिसर की तलाशी ले रहा है। सुबह करीब 10:47 बजे कॉल रिसीव की गई।

फिलहाल उड़ानें बिना किसी रुकावट के चल रही हैं क्योंकि बम निरोधक दस्ते ने तलाशी ली है। सूचना प्राप्त होने के साथ ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों के सामान की भी जांच की जांच की जा रही है। बताया जा रहा कि जितने भी यात्री थे उन सबके सामानों की जांच की गई।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!