राष्ट्रीय

Delhi Crime: यमुना विहार में पार्किंग विवाद में बाप-बेटे को मारी गई गोली, पुलिस ने सांप्रदायिक एंगल से किया इनकार

Delhi Crime: यमुना विहार में पार्किंग विवाद में बाप-बेटे को मारी गई गोली, पुलिस ने सांप्रदायिक एंगल से किया इनकार

ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते चले जा रहे हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि दिल्ली के यमुना विहार इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर पिता-पुत्र को गोली मार दी गई। फिलहाल, दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। भजनपुरा थाना में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज भी किया जा चुका है। हालांकि, इसमें सांप्रदायिक एंगल भी जोड़ने की कोशिश की जा रही है। लेकिन पुलिस ने इससे साफ तौर पर इंकार किया है। पीड़ित के बेटे सौरभ अग्रवाल ने बताया कि मेरे पिता और भाई कल रात जब शादी समारोह से घर लौटे तब पार्किंग में एक गाड़ी खड़ी हुई थी जिसने रास्ता रोका हुआ था।

सौरभ अग्रवाल ने आगे बताया कि उन्होंने कार मालिक से वाहन हटाने का आग्रह किया लेकिन उसने गाड़ी हटाने के बजाय उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। 10-15 लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने मेरे पिता और भाई पर पिस्टल से हमला किया जिसमें मेरे पिता और भाई घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। मेरे पिता की स्थति गंभीर है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। शादी से लौटने के बाद पीड़ित और आरोपी के बीच पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपी आरिफ 2 लोगों के साथ पीड़ित वीरेंद्र के घर पहुंचा। वहां आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। आरोपी आरिफ को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

घायल वीरेंद्र अग्रवाल व उनके बेटे सचिन को पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। उत्तर पूर्व दिल्ली की ADCP संध्या स्वामी ने कहा कि अभियुक्त आरिफ इनके(पीड़ितों) के घर के पास ही किराए पर रहता है। पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। आरिफ ने अपने 2 सहयोगी बुलाए थे। आरिफ फरार है। एक अभियुक्त को पकड़ लिया है। इसमें कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है। मौके पर शांति है। जांच जारी है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!