राष्ट्रीय

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ पर लगाया प्रतिबंध

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ पर लगाया प्रतिबंध


नयी दिल्ली। सरकार ने कथित रूप से आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार रात जारी एक अधिसूचना के अनुसार, केंद्र सरकार का मानना है कि पीएफआई और उसके सहयोगी ऐसी विनाशकारी कृत्यों में शामिल रहे हैं, जिससे जन व्यवस्था प्रभावित हुई है, देश के संवैधानिक ढांचे को कमजोर किया जा रहा है और आतंक-आधारित शासन को प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा उसे लागू करने की कोशिश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: ‘वे समाज में दरार पैदा करके देश को खोखला कर रहे थे’, PFI के खिलाफ एक्शन पर फडणवीस का बयान
अधिसूचना में कहा गया है कि संगठन देश के खिलाफ असंतोष उत्पन्न करने के इरादे से ‘‘राष्ट्र विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देने और समाज के एक विशेष वर्ग को कट्टरपंथी बनाने’’ की लगातार कोशिश कर रहा है। गृह मंत्रालय ने कहा, ‘‘उक्त कारणों के चलते केंद्र सरकार का दृढ़ता से यह मानना है कि पीएफआई की गतिविधियों को देखते हुए उसे और उसके सहयोगियों या मोर्चों को तत्काल प्रभाव से गैरकानूनी संगठन घोषित करना जरूरी है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!