राष्ट्रीय

IMS Project के जरिये Vaishno Devi श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाएंगे Union minister Nitin Gadkari

IMS Project के जरिये Vaishno Devi श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाएंगे Union minister Nitin Gadkari

जम्मू-कश्मीर का समुचित विकास तो तेजी के साथ हो ही रहा है साथ ही यहां के तीर्थस्थलों और वहां तक पहुँचने के मार्गों का भी कायाकल्प हो रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर के अपने दो दिन के दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। अमरनाथ यात्रियों के लिए सहूलियतों का ऐलान करने के बाद अब गडकरी ने कहा है कि इंटर मॉडल स्टेशन (आईएमएस) एक ‘विश्वस्तरीय’ परियोजना होगी जो माता वैष्णो देवी मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों के यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कटरा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कटरा में स्थापित किया जाने वाला आईएमएस श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए निर्मित एक विश्वस्तरीय अत्याधुनिक परियोजना होगी।’’

गडकरी ने यह भी घोषणा की कि अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 5,300 करोड़ रुपये की लागत से 110 किलोमीटर लंबा अमरनाथ मार्ग बनाया जाएगा। गडकरी ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में हम 1.25 लाख करोड़ रुपये की लागत से सड़क परियोजनाओं का निर्माण कर रहे हैं। 25,000-30,000 करोड़ रुपये के रोपवे और केबल कारों के 20 से 22 प्रस्ताव हैं, जिस पर हम काम कर रहे हैं। इसमें सैलानियों की संख्या में चार गुना वृद्धि होगी तथा केंद्रशासित प्रदेश आत्मनिर्भर और समृद्ध होगा।”

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को 924 मीटर लंबी पीरा-चंदरकोट सुरंग का निरीक्षण भी किया। यह रामबन जिले में लगभग तीन किलोमीटर के भूस्खलन और दुर्घटना-संभावित क्षेत्र से गुजरेगी। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया। सुरंग के पूरा होने से रामबन जिले में लगभग तीन किलोमीटर के भूस्खलन और दुर्घटना-संभावित क्षेत्र में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा जनरल वीके सिंह भी मौजूद थे।

गडकरी ने सुरंग के निरीक्षण के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगले दो साल में इस सड़क के पूरा होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटकों की संख्या चार गुना बढ़ जाएगी। इससे केंद्र शासित प्रदेश में रिजॉर्ट्स और रेस्तरां की संख्या भी बढ़ेगी।’’ मंत्री ने उम्मीद जतायी कि केंद्र शासित प्रदेश में सड़क परियोजनाओं के पूरा होने के बाद विकास को गति मिलेगी, लोगों को रोजगार मिलेगा और गरीबी समाप्त होगी। उन्होंने कहा, ‘‘राजमार्ग, जीवनरेखा की तरह है। इससे जम्मू-कश्मीर को सामाजिक-आर्थिक लाभ होगा।

इस दौरान राजनीति से संन्यास के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मेरी ऐसी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक मीडिया समूह ने इस संबंध में मेरे द्वारा कही गयी बात को गलत तरीके से पेश किया। गडकरी ने कहा कि ऐसी हरकतों से मीडिया की विश्वसनीयता प्रभावित होती है।

हम आपको बता दें कि उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जितेंद्र सिंह और वीके सिंह ने मंगलवार को रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई परियोजनाओं का निरीक्षण और उद्घाटन करने के बाद रियासी पहुंचने पर नितिन गड़करी समेत दो अन्य केंद्रीय मंत्री और उप राज्यपाल माता वैष्णो देवी के मंदिर गए और वहां पूजा-अर्चना की। इसके बाद गडकरी ने कटरा में इंटर मॉडल रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!