बंगाल की कानून व्यवस्था खराब, लगना चाहिए राष्ट्रपति शासन: कैलाश विजयवर्गीय
बंगाल की कानून व्यवस्था खराब, लगना चाहिए राष्ट्रपति शासन: कैलाश विजयवर्गीय

पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा लगातार जारी है। भाजपा लगातार राजनीतिक हिंसा का दावा करते हुए तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर निशाना साथ रही है। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर बड़ा हमला किया। विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में वर्तमान में जो कानून व्यवस्था कि स्थिति है मैं ये कह सकता हूं कि वहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। जो सरकार 213 सीटें लाकर डेढ़ महीने पहले जनमत जीती हो वहां राष्ट्रपति शासन लगाना प्रथमदृष्टया अभी उचित नहीं लगता लेकिन हालात ऐसे ही हैं।
बंगाल में वर्तमान में जो कानून व्यवस्था कि स्थिति है मैं ये कह सकता हूं कि वहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। जो सरकार 213 सीटें लाकर डेढ़ महीने पहले जनमत जीती हो वहां राष्ट्रपति शासन लगाना प्रथमदृष्टया अभी उचित नहीं लगता लेकिन हालात ऐसे ही हैं: कैलाश विजयवर्गीय, BJP pic.twitter.com/nMiEUOjnG9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2021
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव परिणाम आने से आज तक 45 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। BJP कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है। वहां हिंसा की राजनीति बहुत है। सैकड़ो महिलाओं के साथ बलात्कार हो जाए और पुलिस रिपोर्ट नहीं लिखे, मैं समझता हूं कि ये तो राष्ट्रपति शासन लगने जैसी स्थिति है। मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के सवाल का जवाब देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश में आज की बात करें तो शिवराज सिंह चौहान हमारे नेता हैं और उनके नेतृत्व में सरकार बहुत अच्छी चल रही है। वे अनुभवी नेता हैं। अभी परिवर्तन के बारे में कोई चर्चा नहीं है।