राष्ट्रीय

Pakistan Blast: बम धमाके से दहला पाकिस्तान, विस्फोट में 4 लोगों की मौत

Pakistan Blast: बम धमाके से दहला पाकिस्तान, विस्फोट में 4 लोगों की मौत

पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेटा में सोमवार को एक बाजार में पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। क्वेटा अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बेग ने रायटर को बताया कि सिविल अस्पताल में हमें अब तक चार शव और 11 घायल मिले हैं। धमाका क्वेटा के कंधारी बाजार में एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किया गया है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता लगा है कि हमले में कई लोग घायल हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शफकत चीमा ने रॉयटर्स को बताया कि निशाने पर कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक का वाहन था, जो कंधारी बाजार में खड़ा था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि अधिकारी के वाहन के पीछे खड़ी मोटरसाइकिल में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगाया गया था।

इससे पहले शनिवार को खैबर कबायली जिले की बारा तहसील में एक धमाका हुआ था। जिसमें कम से कम 2 सैनिकों की मौत हो गई थी। न्यूज एजेंसी डॉन ने पाकिस्तानी सेना के हवाले से ये जानकारी दी थी। इस धमाके में नायब सूबेदार हजरत गुल और सिपाही नजीर उल्लाह महसूद की मौत हो गई थी। ये एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!