Zojila Tunnel के निर्माण का गडकरी ने किया निरीक्षण, बोले- 38 प्रतिशत काम हुआ पूरा, पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
Zojila Tunnel के निर्माण का गडकरी ने किया निरीक्षण, बोले- 38 प्रतिशत काम हुआ पूरा, पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ ज़ोजिला टनल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 38 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। सोनमर्ग में बन रहे ज़ोजिला सुरंग को लेकर गडकरी ने कहा कि एक साल के अभ्यास, परामर्श और शोध के बाद हमने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया। उन्होंने कहा कि -26 डिग्री सेल्सियस में लोगों ने यहां पर काम किया। कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में हमने जिस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है उससे टनल को बनाने में 5000 करोड़ तक कम खर्च हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस टनल के बनने से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन में 2-3 गुना वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। टनल का 38% काम पूरा हो चुका है। उन्होंन साफ तौर पर कहा कि हम सही मायने में कश्मीर से कन्याकुमारी तक कनेक्टिविटी हासिल करेंगे। ज़ोजिला सुरंग में पूरे जोरों पर निर्माण के साथ, भारत 2026 तक एशिया की सबसे लंबी सुरंग प्राप्त करने के लिए तैयार है।
बताया जा रहा है कि 14.5 किमी लंबी सुरंग, दोनों के बीच की दूरी में काफी कमी के बाद जम्मू और कश्मीर को लद्दाख से जोड़ेगी। दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के बीच न केवल यात्रा अधिक सुरक्षित हो जाएगी, बल्कि अधिक किफायती भी होगी क्योंकि कम दूरी से अधिक ईंधन बचाने में मदद मिलेगी। केंद्रशासित प्रदेशों की पहले से मौजूद प्राकृतिक सुंदरता के ऊपर आसान मार्ग होने के कारण, जनता को सुरंग सौंपने के बाद पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा।