ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय
“03 शातिर मोबाइल चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 42 मोबाइल बरामद “
"03 शातिर मोबाइल चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 42 मोबाइल बरामद "

थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 21.08.2021 को समय करीब 06.30 बजे थाना बुढाना पुलिस द्वारा कांधला रोड से कुरालसी जाने वाले रास्ते पर 03 शातिर मोबाइल चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः –
1- इकबाल राणा पुत्र शहजाद नि0 ग्राम परसौली थाना बुढाना मु0नगर।
2- उम्मेद पुत्र युसूफ नि0 ग्राम परसौली थाना बुढाना मु0नगर।
3- शालिम पुत्र जुम्मा नि0 जेई नगला थाना भावनपुर मेरठ।
बरामदगी का विवरणः –
1- 42 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के (एंड्रायड व कीपैड के)
नोटः – गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस