राष्ट्रीय

Watch Video । पद्म श्री से सम्मानित हुए Shah Rashid Ahmed Quadri, कुछ इस तरह PM Modi का जताया आभार

Watch Video । पद्म श्री से सम्मानित हुए Shah Rashid Ahmed Quadri, कुछ इस तरह PM Modi का जताया आभार

दिल्ली में बुधवार को पद्म पुरस्कार 2023 समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कर्नाटक के बिदरी शिल्प कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें ये पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया गया। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद कादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान वह काफी भावुक नजर आए। कादरी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार से उन्हें ये सम्मान मिलने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें गलत साबित कर दिया।

शाह रशीद अहमद कादरी और पीएम मोदी की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कादरी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी से पुरस्कार के बारे में बात करते हुए कादरी ने कहा, ‘मैंने यूपीए सरकार के दौरान पांच साल इंतजार किया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे उम्मीद नहीं थी कि भाजपा सरकार मुझे यह पुरस्कार देगी। लेकिन आपने मुझे गलत साबित कर दिया और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं।’ कादरी की बात सुनकर पीएम मोदी हँसते हुए नजर आए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!