राष्ट्रीय

‘राम की नगरी में स्वागत है…’, सरयू घाट पर तैरती दिखेंगी 1100 फीट की LED स्क्रीन

'राम की नगरी में स्वागत है...', सरयू घाट पर तैरती दिखेंगी 1100 फीट की LED स्क्रीन

‘नव अयोध्या’ के दिव्य दृश्य के लिए फ्लोटिंग स्क्रीन की स्थापना की जा रही है. विजिटर्स इसपर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लेकर अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत तक के दर्शन कर सकेंगे. विशाखापत्तनम के 70 से अधिक कारीगर चौधरी चरण सिंह घाट पर देश की सबसे बड़ी फ्लोटिंग स्क्रीन के निर्माण कार्य में जुटे हैं.

जैसे-जैसे प्रतिष्ठा समारोह नजदीक आ रहा है, अयोध्या को नई, भव्य और दिव्य अयोध्या के रूप में सजाने की तैयारी तेज हो गई है. तैयारियों के तहत योगी सरकार चौधरी चरण सिंह घाट पर देश की सबसे बड़ी फ्लोटिंग स्क्रीन बनवा रही है, जिसे बाद में आरती घाट पर लगाया जाएगा और इस पर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह और उससे जुड़े कार्यक्रमों के साथ-साथ अयोध्या की विकास यात्रा को भी दिखाया जाएगा.

अयोध्या नगर निगम ने अगस्त में इस संबंध में सेंचुरी हॉस्पिटैलिटी-मेगावर्स एसोसिएट के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे. फ्लोटिंग स्क्रीन पर विजिटर्स और स्थानीय लोग 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा और उसके बाद के अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को करीब से देख सकेंगे. फ्लोटिंग स्क्रीन लगाने के पीछे सरकार का उद्देश्य देश और विदेश से आने वाले विजिटर्स को अयोध्या की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराना है.

1100 वर्ग फीट होगा स्क्रीन का साइज

फ्लोटिंग स्क्रीन का निर्माण कर रहे सेंचुरी हॉस्पिटैलिटी-मेगावर्स एसोसिएट के प्रबंध निदेशक अक्षय आनंद ने बताया कि यह देश में अब तक बनी अपनी तरह की सबसे बड़ी फ्लोटिंग स्क्रीन होगी. उन्होंने बताया कि 1800 वर्ग फुट के शिप का निर्माण इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग (आईआरएस) की देखरेख में चल रहा है. उन्होंने बताया कि, स्क्रीन का साइज 1100 वर्ग फीट होगा. फ्लोटिंग स्क्रीन का निर्माण नवंबर में शुरू हुआ और रिकॉर्ड समय में पूरा हो जाएगा.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!