SSP संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रही मुहिम के अंतर्गत भोपा पुलिस ने वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
SSP संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रही मुहिम के अंतर्गत भोपा पुलिस ने वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व पुलिस उपाधीक्षक भोपा महोदय के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक भोपा के नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था व चैकिंग सदिग्ध वाहन/व्यक्ति व तलाश वाछित अभियुक्त/वारण्टी चौकी क्षेत्र सिकरी के ग्राम अलमावाला से मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त हरविन्द्र सिंह उर्फ निक्कू पुत्र निर्मल सिंह निवासी ग्राम अलमावाला थाना भोपा मु0नगर को मय दो जरी कैन प्लास्टिक(25-25) लीटर जिनमे 50 ली0 कच्ची शराब दो ड्रम लोहा 200-200 लीटर व एक बोरे मे प्लास्टिक एक पतीला एक भगोना एल्युमिनियम एक मिट्टी का बडा ढक्कन एक पाइप 3 फुट, प्लास्टिक का मग कीप एक बाल्टी के साथ कच्ची शराब की तलकरी करते हुए गिरफ्तार किया तथा थाना हाजा पर अभियुक्त हरविन्द्र सिह उर्फ निक्कू उपरोक्त के विरूद्ध *मु.अ.सं. 100/2023 धारा 60(2)आबकारी अधि0* पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1. हरविन्द्र सिंह उर्फ निक्कू पुत्र निर्मल सिंह निवासी ग्राम अलमावाला थाना भोपा मु0नगर
*बरामद मालः-*
1. दो जरी कैन प्लास्टिक(25-25) लीटर जिनमे 50 ली0 कच्ची शराब
2. दो ड्रम लोहा 200-200 लीटर
3. एक प्लास्टिक का पतीला
4. एक भगोना एल्युमिनियम
5. एक मिट्टी का बडा ढक्कन
6. एक पाइप 3 फुट
7. प्लासटिक का मग कीप
8. एक बाल्टी
अभियुक्त हरविन्द्र सिह उर्फ निक्कू उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।