ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के अन्तर्गत चिन्हित हाॅटस्पाॅट स्थलों तथा ग्रामीण स्थलों पर सैनिटाइजेशन
मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के अन्तर्गत चिन्हित हाॅटस्पाॅट स्थलों तथा ग्रामीण स्थलों पर सैनिटाइजेशन

मुज़फ्फरनगर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर, महोदय के निर्देशन में अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 06.07.2021 को जनपद मुजफ्फरनगर के निम्न स्थलों पर सैनिटाइजेशन किया गया।
1. रेलवे स्टेशन।
2. रोडवेज बस अड्डा।
3. जिला चिकित्सालय।
4. पुलिस चौकी रुड़की चुंगी ।
5. पुलिस चौकी रामपुर चौराहा।
6. थाना कोतवाली नगर।
7. सुभाष चौक।
8. कन्या जूनियर हाई स्कूल बुढ़ाना।
9. कस्बा बुढाना मार्केट।
10. ग्राम बलीपुरा।
11. ग्राम सलारपुर।
12. ग्राम सिकंदरपुर।
13. ग्राम रुमालपुरी।
उपरोक्त सैनिटाइजेशन के कार्य में जनपद मुख्यालय से 01 अदद मोटर फायर इंजन तथा तहसील बुढ़ाना व जानसठ से एक-एक मोटर फायर इंजन का प्रयोग किया गया है।