राष्ट्रीय

Bihar: हिंसा पर बोले नीतीश- गड़बड़ करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, अमित शाह को लेकर कही यह बात

Bihar: हिंसा पर बोले नीतीश- गड़बड़ करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, अमित शाह को लेकर कही यह बात

रामनवमी के बाद बिहार में इन 2 जगहों पर हिंसा की खबरें रही। सासाराम और नालंदा में जबरदस्त तरीके से बवाल हुआ। दोनों ही जगहों से आगजनी की भी तस्वीर है। सासाराम में तो धारा 144 लगा दिया गया है। इन सबके बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि गड़बड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही साथ उन्होंने अमित शाह के दौरे को लेकर भी अपनी बात रखी है। नीतीश कुमार ने कहा कि दुख की बात है। हमें कल जैसे ही पता चला अलर्ट होकर तेजी से काम किया गया। उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये किसी ने जानबूझकर किया है, हमने कहा है कि इस बारे में पता लगाया जाए।

बिहार के मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि यह ‘प्राकृतिक’ नहीं है, निश्चित रूप से, किसी ने यहां और वहां कुछ ‘अप्राकृतिक’ किया होगा। बिहार के रोहतास और नालंदा जिले के मुख्यालय क्रमश: सासाराम और बिहार शरीफ में राम नवमी के आयोजन के दौरान उत्पन्न तनाव के मद्देनजर शुक्रवार को दोनों शहरों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। शुक्रवार दोपहर को सासाराम के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मनोज कुमार ने बृहस्पतिवार शाम को हुई झड़पों की पुनावृत्ति को रोकने के लिए धारा-144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की गई है।

अमित शाह के दौरे पर बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द किए जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि कोई भी केंद्र के मंत्री बिहार आते हैं तो उनको सुरक्षा दी जाती है। राज्य सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभाती है। हम इन चीजों का ध्यान रखते हैं, वे(भाजपा) लोग ध्यान न रखें वो अलग बात है। सासाराम में रविवार को प्रस्तावित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी शामिल होना था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!