चोरी का खुलासा, 03 चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान व अवैध शस्त्र बरामद
चोरी का खुलासा, 03 चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान व अवैध शस्त्र बरामद

थाना पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 05.07.2021 को थाना पुरकाजी क्षेत्र से बिजली मोटर चोरी करने के वाले 03 शातिर चोर अभियुक्तों को पुरकाजी पुलिस ने दौराने पुलिस कार्यवाही जगंल ग्राम हरिनगर से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का सामान व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम और पता-
1. यस ग्रेवाल उर्फ सौपाल पुत्र इसपाल निवासी ग्राम हरिनगर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर
2. अर्जुन पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ग्राम हरिनगर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर
3. अंकुश पुत्र रणवीर निवासी ग्राम हरिनगर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर
बरामदगी-
1- 02 बिजली की मोटर, 01 इन्वर्टर, 01 बैटरा, 01 अल्टिनेटर, 01 स्टेबलाइजर ( चोरी के अभियोग से संबंधित )
2- 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
3- 02 चाकू नाजायज
मीडिया सैल
मुजफ्फरनगर पुलिस