“12 घण्टे में शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ चोरी के अभियोग का अनावरण”
"12 घण्टे में शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ चोरी के अभियोग का अनावरण"

थाना मंसूरपुर, जपनद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 02.07.2021 को थानाक्षेत्र खतौली स्थित मोहल्ला देवीदास में इनोवा सवार चोरों ने वादी के चार सूअर चोरी कर लिए थेl जिसके सम्बन्ध में थाना खतौली पर पर CN-371/21 US-379 IPC पंजीकृत किया गया था।
आज दिनाँक 03 .07.2021 को थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही शाहपुर मन्सूरपुर रोड कालनी नदी पुल से एक इनोवा कार में चोरी किये हुए चार सूअर सहित 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार किया गया l
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1. सुमित पुत्र इशक लाल निवासी ग्राम कोनाली थाना कुतुब शेर जिला सहारनपुर
2. सोनी पुत्र मिट्ठू लाल निवासी मकान नंबर 528 सिकरी कॉलोनी काशीपुर रोड यमुना नगर हरियाणा
3. गौरव पुत्र अशोक कुमार निवासी मकान नंबर 398/9 मोहल्ला दुर्गा गार्डन जगाधरी शहर यमुनानगर हरियाणा
बरामदगी का विवारण –
1. थाना खतौली से चोरी किए हुए चार सूअर
2. एक इनोवा कार नंबर यूपी 15 बीसी 1546
3. एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस
4. एक खोखा कारतूस 315
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस