उद्योग जगत

Silicon Valley Bank Crisis: बिक गया कंगाल हो चुका सिलिकॉन वैली बैंक, फर्स्ट सिटिजन बैंक ने खरीदा

Silicon Valley Bank Crisis: बिक गया कंगाल हो चुका सिलिकॉन वैली बैंक, फर्स्ट सिटिजन बैंक ने खरीदा

अमेरिका सिलिकॉन वैली बैंक वित्तीय संकटों से घिरा हुआ था और इसको लेकर अब एक नई खबर आ रही है। दिवालिया होने के बाद अमेरिकी फर्म ने सिलिकॉन वैली बैंक का अधिग्रहण किया है। बैंक को आर्थिक संकट से निकालने के लिए फर्स्ट सिटिजन्स बैंकशेयर इंक ने इसे फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन से खरीद लिया है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कार्पोरेशन के एक बयान के मुताबिक उत्तरी कैरोलिना स्थित बैंक रैले ने एसवीबी के सभी जमा और ऋणों के लिए खरीद और अनुमान समझौते में प्रवेश किया। इस सौदे में $16.5 की छूट पर लगभग $72 बिलियन एसवीबी संपत्ति की खरीद शामिल है।

लगभग 90 बिलियन डॉलर की प्रतिभूतियां और अन्य परिसंपत्तियां फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन द्वारा निपटान के लिए रिसीवरशिप में रहेंगी, जबकि संघीय संस्थान को फर्स्ट सिटिजन्स में 500 मिलियन डॉलर तक के इक्विटी एप्रिसिएशन राइट्स भी मिले थे। डिपॉजिट इंश्योरेंस फंड की विफलता की अनुमानित लागत लगभग 20 बिलियन डॉलर है, हालांकि स्टेटमेंट के अनुसार, रिसीवरशिप समाप्त होने पर सटीक सीमा निर्धारित की जाएगी।

फर्स्ट सिटिजन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्रैंक होल्डिंग जूनियर ने एक बयान में कहा कि ये एफडीआईसी के साथ साझेदारी में एक उल्लेखनीय लेन-देन रहा है, जिससे बैंकिंग प्रणाली में विश्वास पैदा होना चाहिए। बता दें कि सिलिकॉन वैली बैंक अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक था। ग्राहकों के पैसों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी दी गई थी। इस बैंक के डूबने के बाद फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को इसका रिसीवर नियुक्त किया गया था। इसी के मद्देनजर फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉपोरेशन ने एक ​टीम का गठन भी किया था।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!