मुजफ्फरनगर
खतौली के राजकुमार बाल्मीकि हत्या कांड– पुर्व चेयरमैन पारस जैन को अंतरिम जमानत मिली,,रेगुलर ज़मानत पर सुनवाई बाद में होगी
खतौली के राजकुमार बाल्मीकि हत्या कांड-- पुर्व चेयरमैन पारस जैन को अंतरिम जमानत मिली,,रेगुलर ज़मानत पर सुनवाई बाद में होगी

मुज़फ्फरनगर-
गत 5 अप्रेल 2017 को खतौली में राजकुमार बाल्मीकि हत्याकांड के मामले में आज आरोपी पारस जैन ने विशेष अदालत एस सी/ एस टी कोर्ट में आत्म सम्पर्ण कर दिया। आरोपी की ओर से ज़मानत के लिए अर्ज़ी दाखिल की गई, जिसपर कोर्ट ने सुनवाई के लिए तिथि नियत की है। आरोपी की ओर से अंतरिम जमानत की भी अर्ज़ी दाखिल की गई, कोर्ट ने रेगुलर ज़मानत की सुनवाई तक अंतरिम ज़माना स्वीकार कर ली है। रेगुलर ज़मानत की अर्ज़ी पर बाद में सुनवाई की जाएगी।।