जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार। कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार। कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी व थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 04.03.2023 को थाना नई मंडी पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्तगण को भोपा बस स्टेण्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 पिस्टल मय 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 01.03.2023 को वादी श्री सनव्वर पुत्र जाकिर अली निवासी नंगला रूद्र थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ने थाना नई मण्डी पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि 02 अज्ञाात ट्रेेक्टर सवार द्वारा ढाबे पर खाने के पैसो को लेकर वादी व उसके पुत्र के साथ मारपीट की गई तथा जान से मार देने की नियत से वादी के पुत्र के पेट में गोली मार देने की घटना कारित की गई है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतू टीम का गठन किया गया था।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम/पताः-*
*1.* सागर उर्फ सूरज पुत्र प्रवेश कुमार निवासी आकाशदीप फेस-3 दिल्ली रोड रूडकी थाना रूडकी, उत्तराखण्ड।
*2.* सावन उर्फ आर्यन पुत्र स्व0 संजय निवासी ग्राम खेडा जट थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।
*बरामदगी का विवरणः-*
➡️ 01 पिस्टल मय 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक श्री बिजेन्द्र सिंह रावत थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री गुरूवचन सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 318 सुशील थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 694 कपिल थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 66 सोविन्द्र थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 810 मनेन्द्र राणा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 1981 कुलदीप थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 173 अमित थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 538 विक्रम थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 96 पंकज थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*