राष्ट्रीय

JP Nadda ने तेज की ‘Know BJP’ मुहीम, आज विदेशी नेताओं से होगी बातचीत, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम भी रहेंगे मौजूद

JP Nadda ने तेज की 'Know BJP' मुहीम, आज विदेशी नेताओं से होगी बातचीत, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम भी रहेंगे मौजूद

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ‘भाजपा को जानो’ अभियान के तहत आज पार्टी मुख्यालय में विभिन्न देशों के सांसदों, नेताओं और विदेश नीति के जानकारों के समूह से मिलेंहे तथा उनसे बातचीत करेंगे। भाजपा के विदेश मामलों विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाला ने बताया कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम टोनी एबॉट (फाइल फोटो में) आज भाजपा मुख्यालय में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबोट के साथ जेपी नड्डा की मुलाकात शाम 4:00 बजे होगी। गौरतलब है कि टोनी अवार्ड ऑस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी के सदस्य हैं उन्होंने 1994 से लेकर 2019 तक ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि सभा में सदस्य के रूप में कार्य किया है।

2013 से 2015 तक वह ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री रहे हैं। वही 2009 से 2013 तक वह विपक्ष के नेता भी रहे हैं। हाल में ही पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में मिली जीत से भाजपा का उत्साह अपने चरम पर है। पार्टी विद डिफरेंस के स्लोगन से आई भाजपा खुद के बारे में देश और दुनिया में बताना चाहती है। यही कारण है कि भाजपा को जानो के तहत दुनिया के विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मुलाकात करेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा भाजपा के निर्माण के साथ-साथ भाजपा की सरकारों के इतिहास, संघर्ष, सफलताओं, विचारधारा और योगदान के बारे में भी विस्तार से बताएंगे। पिछले साल अप्रैल में पार्टी द्वारा यह अभियान शुरू किया गया था। इसे काफी सराहनीय प्रयास बताया जा रहा है। इस प्रयास के तहत भाजपा के समक्ष अपने बारे में विभिन्न देशों के लोगों को बताने का अच्छा विकल्प मौजूद है।

जेपी नड्डा यह भी बताएंगे कि 2014 के बाद से भारत के कार्य प्रणाली में किस तरह परिवर्तन आए हैं। 2014 से पहले सत्ता में रहने वाली पार्टियां किस तरह काम करती थी। लेकिन अब भाजपा कैसे काम करती है। जेपी नड्डा इस पर भी लोगों का ध्यान केंद्रित करेंगे कि कैसे नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक कल्चर को ही पूरी तरीके से बदल दिया है। भाजपा को जानो अभियान के तहत पार्टी की ओर से यह भी बताई जाएगी कि नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के तहत कैसे बिना किसी भेदभाव के आम लोगों के लिए काम किया है जिसमें किसान, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक सभी वर्ग के लोग शामिल है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!