केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान व पूर्व विधायक उमेश मलिक को बलकटी से काट देने जैसे निंदनीय बयान समाज में स्वीकार नहीं- धर्मेंद्र मलिक
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान व पूर्व विधायक उमेश मलिक को बलकटी से काट देने जैसे निंदनीय बयान समाज में स्वीकार नहीं- धर्मेंद्र मलिक

जनपद मुजफ्फरनगर में एक बार सियासी पारा गरम हो गया है एक बयान में एक दल के कुछ लोगों द्वारा कहा गया है कि यदि प्रशासन बीच में से हट जाए तो वह सत्ताधारी मंत्री और पूर्व विधायक को बल कटी से काट देंगे
हालांकि यह बयान बहुत ही निंदनीय है और हिंदुस्तान लाइव टुडे न्यूज़ चैनल इस तरह के बयान की कड़ी निंदा करता है और इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि इस तरह के वक्तव्य पर संबंधित दल के नेता भी अपना नजरिया स्पष्ट करे
एक वीडियो के माध्यम से संज्ञान में आया है कि दो दिन पूर्व बुढ़ाना में आयोजित राजनैतिक दल की सभा में एक वक्ता केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, बुढ़ाना के पूर्व विधायक को लेकर प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन अगर बीच से हट जाए तो इन्हे बलकटी से काट देगे । सार्वजनिक मंच से ऐसे ब्यान समाज में उन्माद और वैमनस्य पैदा करते है। समाज में इस तरह के ब्यान कोई स्थान नही रखते है। जनपद मुजफ्फरनगर की राजनीति में सदियों से सामान्य शिष्टाचार हमेशा बना रहा है। राजनीति में एक स्वच्छ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए इस ब्यान की भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक संगठन निंदा करती है