राष्ट्रीय

Neiphiu Rio के सामने नहीं नजर आ रही चुनौती इस बार, रुझानों में NDPP-BJP दमदार वापसी करती दिख रही फिर एक बार

Neiphiu Rio के सामने नहीं नजर आ रही चुनौती इस बार, रुझानों में NDPP-BJP दमदार वापसी करती दिख रही फिर एक बार

नागालैंड विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और शुरुआती रूझान भी आने शुरू हो गए हैं। 60 सीटों वाली विधानसभा में से 59 में मतगणना हो रही है। सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। एनडीपीपी 40 सीटों पर और बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। विपक्षी कांग्रेस और नागा पीपुल्स फ्रंट 23 और 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन ने नागालैंड में मजबूत बढ़त बनाए रखी है क्योंकि यह 40 सीटों पर आगे चल रही है जबकि एनपीएफ और कांग्रेस क्रमशः 4 और 1 सीटों पर आगे चल रही है।

नगालैंड में एनडीपीपी मुख्यमंत्री नेफियो रियो के सामने चुनौतियों उस तरह गंभीर नहीं दिख रही, जैसे बाकी दो राज्यों में। यहां बीजेपी- एनडीपीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, जहां एनडीपीपी 40 सीटों पर और बीजेपी 20 सीटों पर मुकाबले पर उतरी। नगालैंड में सभी दलों ने एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन किया था। इससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में भी एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन द्वारा नागालैंड में सत्ता बरकरार रखने की बात कही गई थी। वहीं कहा गया था कि विधानसभा चुनाव में 38 से 48 सीटें जीत सकता है।

साल 2018 में क्या रहे थे नतीजे

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में 60 में से 59 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं उसकी सहयोगी नैशनलिस्ट डेमोक्रैटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने राज्य की 16 सीटों पर कब्जा जमाया। कांटे की टक्कर में सत्तारूढ़ नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) को 27 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसके अलावा एक-एक सीट पर निर्दलीय और जेडीयू उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। वहीं, नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) ने दो सीटें जीती।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!