Tamil Nadu में ओमनीबस और ट्रैक्टर की टक्कर में एक मासूम समेत पांच लोगों की मौत
Tamil Nadu में ओमनीबस और ट्रैक्टर की टक्कर में एक मासूम समेत पांच लोगों की मौत

तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के कावेरीपट्टिनम में बृहस्पतिवार को एक ओमनीबस और ट्रैक्टर की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और सात घायल हो गये। मृतकों में तीन महीने की एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना पर शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की और हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की।
स्टालिन ने मुख्यमंत्री जन राहत कोष से सहायता राशि दिये जाने की घोषणा करते हुए कहा, लोगों के निधन का दुखद समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने घायलों के विशेष उपचार का आदेश दिया है।’’ इससे पहले, पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर पर करीब 12 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर श्रमिक थे। उन्होंने बताया कि इसी ट्रैक्टर पर एक मासूम बच्ची भी सवार थी।
ये सभी लोग पड़ोसी आंध्र प्रदेश के एक गांव की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जैसे ही वाहन कावेरीपट्टिनम के निकट एर्राहाली पहुंचा, बेंगलुरु जा रही एक ओमनीबस ने उसे टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में मासूम बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि सात अन्य घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कावेरीपट्टिनम पुलिस ने मामले में ओमनीबस के चालक को हिरासत में लिया है।