खतौली के एकमात्र चिल्ड्रन पार्क की साफ सफ़ाई और पुनः निर्माण के लिए एसडीएम को सपाइयों ने दिया ज्ञापन
खतौली के एकमात्र चिल्ड्रन पार्क की साफ सफ़ाई और पुनः निर्माण के लिए एसडीएम को सपाइयों ने दिया ज्ञापन

खतौली डाकघर के समीप चिल्ड्रन पार्क बदहाल अवस्था में है बच्चों के मनोरंजन के लिए यहां लगाये गये झूले पार्क में लोगो के बैठने के लिए सीमेंट से बनी कुर्सी मेज सब टूट चुकी हे पहले पुरुष , महिलाए हरी घांस पर योग करने आते थे जिसकी जगह अब सूखी झाड़ियां, कचरे ने ले ली जिससे बीमारी फैल रही है पालिका द्वारा सफाई का ध्यान नहीं दिया जा रहा कुछ दिन पूर्व सपा नेता अभिषेक गोयल व पार्क के नजदीकी दुकानदारों ने सफाई की मांग करते हुए आक्रोश व नाराज़गी व्यक्त की थी
जिसकी खबर सभी अखबारों और न्यूज चैनल ने प्रमुखता से चलाई थी परंतु कोई नतीजा ने निकालने के कारण
आज विधानसभा मीडिया प्रभारी अभिषेक गोयल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी खतौली के एक प्रतिनिधि मंडल ने खतौली तहसील में पहुंचकर एसडीएम इद्रकांत द्विवेदी को चिल्ड्रन पार्क की साफ सफाई और पुनः निर्माण के लिए एक ज्ञापन सौंपा
जिसमे एसडीएम साहब ने पार्क की जल्द सफाई का आश्वाशन दिया और पार्क के पुनः निर्माण के लिए अधिकारियों से विचार विमर्श करने की बात कही यदि इस जनहित के मुद्दे पर संज्ञान नही लिया गया तो सामाजवादी पार्टी नगरवासियों को साथ लेकर उच्च स्तर पर आवाज़ उठाएंगे और धरना प्रदर्शन भी करेंगे ।
दिमाग़ सिंह एडवोकेट ने कहां की यदि पार्क सही अवस्था में होता तो आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगरवासी पार्क की हरी घांस पर योग , व्यायाम कर पाते
नगर अध्यक्ष इरशाद जाट ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व पार्क में झूले , फव्वारे , कुर्सी मेज , पेड़ पौधे हुआ करते थे जिससे बच्चे , पुरुष , महिलाए पार्क में सुबह शाम आकर अपना समय व्यतीत करते थे बुजुर्ग शुद्ध हवा लेते थे
ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष इरशाद जाट , पंकज सैनी , हाजी इक़बाल , दिमाग सिंह एडवोकेट , मीडिया प्रभारी अभिषेक गोयल , फईम सैफी , नईम मलिक आदि उपस्थित रहे।