Operation Dost में शामिल NDRF टीमों से मिले PM मोदी, कहा- भारत के लिए मानवता सर्वोपरि, देश को आप पर गर्व
Operation Dost में शामिल NDRF टीमों से मिले PM मोदी, कहा- भारत के लिए मानवता सर्वोपरि, देश को आप पर गर्व

हाल में ही तुर्कीये में भूकंप के जबरदस्त झटके आए थे। इसके बाद वहां भीषण तबाही देखी गई। भारत में ऑपरेशन दोस्त के तहत एनडीआरएफ के जवानों को वहां भेजा था और राहत और बचाव कार्य में मदद की थी। आज इस ऑपरेशन में शामिल जवानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत के लिए मानवता सर्वोपरि है। आप सब ने पूरी निष्ठा के साथ वहां काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे डॉग स्क्वायड के सदस्यों ने गजब का दम दिखाया। देश को आप पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ सिखाया है। हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। जब परिवार का कोई सदस्य मुसीबत में हो तो उसकी मदद करना भारत का कर्तव्य है।
प्रधानमंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जवानों को सैल्यूट भी किया। उन्होंने कहा कि आप सब वहां मौत से मुकाबला कर रहे थे। हमारी टीम ने शानदार काम किया है। तिरंगा लेकर आप जहां भी पहुंचते हैं, वहां एक आश्वासन मिल जाता है कि भारत की टीमें अब यहां आ चुकी हैं और हमारी मदद होगी। उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी देश हो अगर मानवता की बात हो तो भारत मानव हित को सर्वोपरि रखता है। पूरी दुनिया ने देखा कि आप कैसे तुरंत वहां पहुंचे। यह आपकी तैयारी और आपके प्रशिक्षण कौशल को दर्शाता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारे NDRF के जवानों ने 10 दिनों तक जिस तरह से काम किया है वह काबिले तारीफ है।