ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
03 वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, 09 चोरी के वाहन बरामद”
03 वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, 09 चोरी के वाहन बरामद"

थाना भौराकलां, जनपद मुज़फ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 20.06.2021 को थाना भौराकलां पुलिस द्वारा 03 वाहन चोर अभियुक्तों को दौराने पुलिस कार्यवाही गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
*1.* आदित्य उर्फ बंटी पुत्र बिजेंदर् सिंह निवासी ग्राम व थाना भोराकला मुजफ्फरनगर।
*2.* आकाश उर्फ बुचचा पुत्र सुरेंद्र निवासी उपरोक्त।
*3.* मोहित पुत्र बाली निवासी उपरोक्त।
बरामदगी-
*1.* 03 मोटर साइकिल- चोरी की हुई।
*2.* 01 स्कूटी- चोरी की हुई।
*3.* 05 साइकिल- चोरी की हुई।
*4.* 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
*5.* 02 चाकू नाजायज।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*