स्वामी अवधेशानन्द गिरि ने जिला कारागार मुजफ्फरनगर में किया नवग्रह वाटिका का उद्घाटन
स्वामी अवधेशानन्द गिरि ने जिला कारागार मुजफ्फरनगर में किया नवग्रह वाटिका का उद्घाटन

स्वामी अवधेशानन्द गिरि ने जिला मुजफ्फरनगर के कारागार में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुये सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति पटल पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की। उसके बाद जेल परिसर मंदिर में दीप प्रज्जवलन कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया तथा कारागार में नवग्रह वाटिका का उद्घाटन करते हुए वृक्षारोपण किया। जिला कारागार, मुजफ्फरनगर के अस्पताल के विस्तारीकरण का फीता काटकर स्वामी अवधेशानन्द गिरि द्वारा शुभारम्भ किया गया तथा अस्पताल में भर्ती बंदियों को फल आदि वितरित किये। भोजनालय का अवलोकन करते हुये स्वामी अवधेशानन्द गिरि ने जेल प्रशासन एवं व्यवस्था की प्रशंसा की। उनके द्वारा नवीन पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया गया
इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने स्वामी अवधेशानन्द गिरि एवं अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल, उप महानिरीक्षक कारागार अमिता दूबे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेेक यादव, एस0पी0 सिटी, अर्पित विजय वर्गीय, राजीव शर्मा एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान एवं स्वागत किया। स्वामी अवधेशानन्द गिरि ने बंदियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जीवन का सार मुख्यतः तीन बिन्दुओं पर ही केन्द्रित रहना चाहिये, ठीक बोलो-ठीक सोचो-ठीक करो, तो फिर जीवन में परेशानियां नहीं होंगी।
बंदियों के सन्दर्भ में उन्होनें कहा कि आप सबकी रिहाई का परवाना जल्द आये, मैं यहीं मनोकामना करता हॅू। इस अवसर पर स्वामी अवधेशानन्द गिरि द्वारा पुस्तकालय स्थापित करने में अपना अमूल्य योगदान करने वाले समाजसेवियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जेल में महिला बंदियों द्वारा बनाये गये बैग सभी अतिथियों को सप्रेम भेंट किये गये। साथ ही स्वामी अवधेशानन्द गिरि ने सभी बंदियों को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया। अन्त में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने सभी अतिथियों को अपने आवास पर जलपान कराया और सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया