उद्योग जगत

Stock Market Updates: बढ़त के साथ खुले बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: बढ़त के साथ खुले बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेजी है। Sensex पर 168.31 अंक यानी 0.28 फीसदी के उछाल के साथ 60,600.15 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह Nifty पर 45.25 अंक यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 17,816.15 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर UPL, HCLTECH, TECHM, INFY, TCS का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। वहीं ADANIENT, ADANIPORTS, INDUSINDBK, SBILIFE, TATAMOTORS जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में मामूली तेजी थी जबकि निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक कमजोरी पर कारोबार कर रहे थे। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 14 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Castrol India

लुब्स निर्माता ने Q3FY23 में 193 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया है। जोकि पिछले साल 189 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर, ऑपरेशन्स से कंपनी का रेवेन्यू 8 प्रतिशत बढ़कर 1,176 करोड़ रुपये हो गया। जोकि पिछले साल 1,091 करोड़ रुपये था।

Nykaa

Nykaa ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 71% YoY घटकर 8.2 करोड़ रहा है। रेवेन्‍यू 33.2% बढ़कर 1463 करोड़ रहा है। GMV ग्रोथ सालाना आधार पर 37% रही है। EBITDA सालाना बेसिस पर 13.3% बढ़कर 78.2 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन 94 bps घटकर 5.34% रह गया।

SAIL

स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 64% YoY घटकर 542 करोड़ रहा है; लोअर टॉपलाइन और ऑपरेटिंग इनकम घटने से मुनाफे पर असर हुआ। रेवेन्‍यू 0.8 फीसदी घटकर 25042 करोड़ रुपये रहा है। जबकि EBITDA 39% YoY घटकर 2078.5 करोड़ रहा है. EBITDA मार्जिन 517 bps घट गया है।

IRB Infrastructure

निर्माण फर्म ने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 94.49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जोकि पिछले साल के 72.68 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल 141.35 करोड़ रुपये हो गई है। कुल आय भी पिछले साल के 1,497.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,570 करोड़ रुपये हो गई। वहीं फर्म का खर्च 1,280.22 करोड़ रुपये से घटकर 351.72 करोड़ रुपये हो गया।

इसे भी पढ़ें: NSE के निदेशक मंडल ने CBI को चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी

Adani Enterprises, ONGC

आज यानी 14 फरवरी को Adani Enterprises और ONGC के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Eicher Motors, Grasim Industries, Aster DM Healthcare, Bata India, Bharat Forge, Biocon, Bosch, CESC, Indiabulls Housing Finance, Ipca Lab, NBCC, NMDC, PI Industries, PNC Infratech, Radico Khaitan, Siemens, और Torrent Power के भी नतीजे जारी होंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!