उद्योग जगत

Srinagar में लगे दस दिवसीय Autumn Craft Mela में उमड़ रही है पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भीड़

Srinagar में लगे दस दिवसीय Autumn Craft Mela में उमड़ रही है पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भीड़

कश्मीर में हस्तशिल्प और कथकरघा विभाग की ओर से ऑटम क्राफ्ट मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में कश्मीर की उत्कृष्ट कला और शिल्प को बड़े ही अनोखे अंदाज में प्रदर्शित किया गया है। श्रीनगर में लगे इस मेले को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक पहुँच रहे हैं जिससे स्टॉल लगाने वाले लोग बेहद खुश हैं। हम आपको बता दें कि हस्तशिल्प एवं हथकरघा विभाग के निदेशक महमूद अहमद शाह ने विभाग के संयुक्त निदेशक परवेज सज्जाद गनई की उपस्थिति में इस दस दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

प्रभासाक्षी से बात करते हुए हस्तशिल्प विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह प्रदर्शनी कारीगरों, बुनकरों और सहकारी समितियों को अपने उत्पादों को सीधे पर्यटकों और खरीददारों को बेचने के लिए एक मंच देगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि शरद ऋतु के मौसम की शुरुआत पर पर्यटक इस मेले के माध्यम से कश्मीर की समृद्ध कला और शिल्प की झलक देखें। वहीं स्टॉल लगाने वाले बुनकरों और कलाकारों ने भी कहा कि इस मेले के माध्यम से हम अपने उत्पाद सीधे ग्राहकों तक पहुँचा पा रहे हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!