उद्योग जगत

Stock Market Updates: बाजार की शुरुआत कमजोर, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: बाजार की शुरुआत कमजोर, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: बाजार की शुरुआत कमजोर, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की फ्लैट शुरूआत हुई है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में मामूली गिरावट है। Sensex पर 1.92 अंक की तेजी के साथ 60,508.82 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। Nifty पर 1.30 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 17,763.30 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर ADANIENT, ADANIPORTS, DRREDDY, INDUSINDBK, BAJFINANCE का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है।

वहीं TATASTEEL, HINDALCO, ITC, HEROMOTOCO, SUNPHARMA जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। मेटल शेयरों में बिकवाली है। वहीं बैंक और ऑटो शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है। आज अडानी ग्रुप शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेडिंग्र देखने को मिल रही है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 7 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Hindalco

नोवेलिस ने 4.2 अरब डॉलर की बिक्री दर्ज की, जोकि उम्मीद से कम है। पिछले साल इसने 4.3 अरब डॉलर बिक्री की थी। इसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 33 प्रतिशत की गिरावट आई। जिसका कारण कम मात्रा, उच्च मुद्रास्फीति और सख्त स्क्रैप स्प्रेड है। मैनेजमेंट ने कहा कि दिसंबर क्वॉर्टर में चीजें बॉटम आउट हो रही थी। साथ ही यह भी कहा कि फर्म अगले साल तक प्रति टन EBITDA $ 500 – $ 525 प्रति टन तक पहुंचने के लिए आश्वस्त है।

Tata Steel

टाटा ग्रुप कंपनी Tata Steel को दिसंबर तिमाही में 2502 करोड़ का घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 9598 करोड़ का मुनाफा हुआ था। रेवेन्‍यू 6.1% YoY गिरकर 57,083.6 करोड़ रुपये रहा है। EBITDA भी 74.5% YoY घटकर 4048 करोड़ रहा. मार्जिन 1906 bps घटकर 7.09% रहा।

Adani Transmission

अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Transmission (एटीएल) का एकीकृत शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लगभग 73 फीसदी की बढ़त के साथ 478 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वन टाइम इनकम और रेवेन्‍यू बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2022 की दिसंबर तिमाही में 277 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इस दौरान एटीएल की एकीकृत आय भी 2,623 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,037 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी देश की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन कंपनी है। इसकी भारत के 13 राज्यों में उपस्थिति है।

Vodafone Idea

सरकार ने वोडाफोन आइडिया से 16,133 करोड़ रुपये के एजीआर बकाया को इक्विटी शेयरों में बदलने को कहा है। कंपनी को संचार मंत्रालय द्वारा 10 रुपये के अंकित मूल्य के 1,613.31 करोड़ इक्विटी शेयर प्रत्येक 10 रुपये के निर्गम मूल्य पर जारी करने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने 3 फरवरी को AGR बकाया को शेयरों में बदलने के लिए आदेश पारित किया था।

JK Paper

उच्च मांग के कारण कंपनी का प्रॉफिट तीसरी तिमाही में दोगुना से अधिक हो गया है। Q3FY23 के लिए इसका प्रॉफिट 119 प्रतिशत बढ़कर 329.3 करोड़ रुपये हो गया। जबकि इसका राजस्व 60.5 प्रतिशत बढ़कर 1,643 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की मार्जिन 985 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 34.4 करोड़ रुपये रही है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!