SBI ने वरिष्ठ नागरिकों को दिया तोहफा, 2 साल की FD से पैसा हो जाएगा दोगुना
SBI ने वरिष्ठ नागरिकों को दिया तोहफा, 2 साल की FD से पैसा हो जाएगा दोगुना

भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) सर्वोत्तम योजना में ग्राहकों को 2 साल की जमा यानी एफडी पर 7.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है ! यह ब्याज दर आम जनता के लिए है ! वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इस फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) योजना पर 7.90 फीसदी ब्याज मिल रहा है ! वहीं, आम जनता को एक साल के निवेश पर 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी ब्याज मिल रहा है !
चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ प्राप्त करें
वरिष्ठ नागरिकों के लिए 15 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये से अधिक की सर्वोत्तम 1 वर्ष की जमा पर वार्षिक उपज 7.82 प्रतिशत है ! वहीं, दो साल की जमा पर यील्ड 8.14 फीसदी है ! 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये के थोक जमा पर, एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल के लिए 7.77 प्रतिशत और 2 साल के लिए 7.61 प्रतिशत ब्याज दे रहा है ! इस योजना में चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है !
ये हैं योजना के फायदे
भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) सर्वोत्तम योजना में ग्राहक न्यूनतम 15 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं ! यह स्कीम उन लोगों के लिए सबसे अच्छी है जो रिटायर हो चुके हैं और उनके पास पीएफ फंड का पैसा है !
वह एसबीआई की इस फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) स्कीम में निवेश कर सकते हैं ! 2 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश का भी विकल्प है लेकिन ब्याज 0.05 फीसदी कम है ! हालांकि, वेबसाइट पर इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस योजना में कब पैसा लगाया जा सकता है !
मैच्योरिटी से पहले पैसा नहीं निकाल सकते
फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) योजना में आप समय से पहले पैसा नहीं निकाल सकते ! ये नॉन-कॉलेबल योजनाएं हैं जिनमें समय से पहले पैसा नहीं निकाला जा सकता है ! भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) अगर आप समय से पहले पैसे निकालते हैं तो आपको चार्ज देना होगा !