श्मशान ले जा रहे थे परिजन, अर्थी पर उठकर बैठ गई 102 साल की महिला
श्मशान ले जा रहे थे परिजन, अर्थी पर उठकर बैठ गई 102 साल की महिला

उत्तराखंड के रुड़की में एक अजीब घटनाक्रम हुआ है। यहां एक परिवार के लोग 102 साल की बुजुर्ग महिला को मृत मान कर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जा रहे थे थोड़ी ही दूर चले थे कि अचानक महिला अर्थी पर उठकर बैठ गई।जानकारी के अनुसार नारसन खुर्द में रहने वाले विनोद की मां ज्ञान देवी 102 साल की हो चुकी हैं। वह अचानक मूर्छित हो गई, आनन फानन में उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया।डॉक्टर ने जांच पड़ताल की और उन्हें मृत घोषित कर वापस भेज दिया। उनके निधन पर परिवार वालों ने पूरी तैयारी की और शव को अर्थी पर लिटा कर गाजे बाजे के साथ जैसे ही श्मशान से पहले शव को पिंडदान के लिए उतारा गया, अचानक से हाथ पैर हिलाने के बाद ज्ञानदेवी अचानक से अर्थी पर उठकर बैठ गयी।इसे देखकर मौके पर हड़कंप मच गया।इसके बाद लोग उन्हें लेकर वापस घर पहुंचे।घर में बूढ़ी दादी को जिंदा देखकर परिवार में खुशी का माहौल हो गया। अब दूर दूर से लोग उन्हें देखने के लिए पहुंच रहे हैं।