राष्ट्रीय

IND W vs ENG W: भारत को विश्व विजेता बनाकर बेटी ने किया सपना पूरा, शेफाली को स्क्रीन पर देख पिता के छलके आंसू

IND W vs ENG W: भारत को विश्व विजेता बनाकर बेटी ने किया सपना पूरा, शेफाली को स्क्रीन पर देख पिता के छलके आंसू

भारतीय अंडर-19 महिला टी-20 मैच देख भावुक हुए शेफाली के पिता
भारत की टीम ने शेफाली वर्मा के नेतृत्व में आइसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की तो रोहतक में टीवी स्क्रीन पर क्रिकेट मैच देख रहे उनके पिता संजीव वर्मा बोले पहली ही कप्तानी में भारत को विश्व विजेता बनाकर बेटी ने सपना पूरा कर दिया।

रोहतक, । साउथ अफ्रीका में पहली बार आयोजित आइसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की कप्तानी में जीतकर इतिहास रच दिया। विदेशी सरजमीं पर भारत की बेटियों ने अपनी कामयाबी का झंडा लहराया है। भारत की बेटियों ने विदेशी धरती पर जो कमाल किया उसकी तारीफ के लिए शायद शब्द भी कम हैं। शेफाली वर्मा ने टीम के साथ मिलकर देश का रोशन कर दिया है।

शेफाली शर्मा ने न सिर्फ भारत बल्कि हरियाणा का नाम भी रोशन कर दिया है। शेफाली हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है। इस जीत के साथ ही रोहतक में उनके घर पर जश्न मनाया जाने लगा। भारत की अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद रोहतक में भारतीय टीम की कप्तान शेफली वर्मा के परिवार जन और शहरवासी ने खुशी जाहिर की है।

पिता के आंखों में आए आंसू

भारत की टीम ने शेफाली वर्मा के नेतृत्व में आइसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार देर शाम को जीत दर्ज की तो रोहतक में टीवी स्क्रीन पर क्रिकेट मैच देख रहे उनके पिता संजीव वर्मा बोले पहली ही कप्तानी में भारत को विश्व विजेता बनाकर बेटी ने उनका सपना पूरा कर दिया।

दरअसल, भारतीय अंडर-19 महिला टी-20 मैच देख शेफाली के पिता उस समय भावुक हो गए जब उन्होंने शेफाली को स्क्रीन पर भावुक हुए देखा। इसी दौरान संजीव की आंखों से भी खुशी के आंसू छलक पड़े। संजीव भी पहले क्रिकेट खेलते थे लेकिन परिवार की गरीब स्थिति के चलते उनका देश के लिए खेलने का सपना पूरा नहीं हो सका तो उन्होंने शेफाली को क्रिकेट सीखाया।

पिता ने बेटी को दिए उड़ने के लिए पंख
वैसे तो हरियाणा का हर पिता अपनी बेटी के सपनों को पूरा नहीं कर पाता लेकिन शेफाली के पिता ने अपनी बेटी को उड़ने के लिए पंख दिए। क्रिकेट में शेफाली के रूझान और जज्बे को देखते हुए उन्होंने क्रिकेट अकादमी ें उनका एडमिशन कराया।

पिता ने अच्छे मार्ग दर्शन के लिए शेफाली को रोहतक में श्रीराम नारायण क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस के लिए भेजा। शेफाली ने भी पिता की उम्मीदें पूरी की और रविवार को साउथ अफ्रीका में पहली बार आयोजित आइसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम के नाम कराने में कप्तानी भूमिका निभाकर शेफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया। शेफाली हरियाणा में रोहतक के घनीपुरा मुहल्ले की रहने वाली है।

बेटी ने रच दिया इतिहास
शेफाली ने भी पिता की उम्मीदें पूरी की और रविवार को साउथ अफ्रीका में पहली बार आयोजित आइसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम के नाम कराने में कप्तानी भूमिका निभाकर शेफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया।

संजीव ने बताया कि इंग्लैंड के साथ हुए इस मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम का स्कोर 68 रनों का था। जोकि काफी कम था। ऐसे में भारती टीम के जीतने की उम्मीदें इसी से होने लगी थी। हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शेफाली 15 रन बनाकर आउट हो गई तो कुछ मायूसी भी हुई लेकिन टीम की सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर टीम सुनिश्चित कर दी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!