Mumbai Police ने Rakhi Sawant को हिरासत में लिया, Sherlyn Chopra ने दर्ज कराई थी उनके खिलाफ शिकायत
Mumbai Police ने Rakhi Sawant को हिरासत में लिया, Sherlyn Chopra ने दर्ज कराई थी उनके खिलाफ शिकायत

बी-टाउन की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत को हाल ही में कहते सुना गया था कि उनकी जिंदगी में इतना दर्द क्यों हैं। अभिनेत्री ने यह बात भले ही किसी भी वजह से कही है, लेकिन यह बात कहीं न कहीं उनकी जिंदगी पर बिलकुल फिट बैठती हैं। हाल ही में राखी की निजी जिंदगी में उनकी शादी को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इसके बाद उनके गर्भपात की ख़बरें सामने आईं। अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मुंबई पुलिस की हिरासत में राखी सावंत
राखी सावंत को 19 जनवरी को एक अन्य अभिनेत्री की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य महिला अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर राखी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी और इसी सिलसिले में कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि अंबोली थाने की एक टीम ने बृहस्पतिवार को राखी सावंत को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए उन्हें थाने लाए।