Bollywood

एक्टिंग छोड़ बीच सड़क पर सुनील ग्रोवर ने लगाई दुकान? कस्टमर को नहीं खरीदने दिया कोई सामान, देखें वीडियो

एक्टिंग छोड़ बीच सड़क पर सुनील ग्रोवर ने लगाई दुकान? कस्टमर को नहीं खरीदने दिया कोई सामान, देखें वीडियो


कपिल शर्मा शो में ‘गुत्थी’ और ‘रिंकी भाभी’ का किरदार निभाकर फेमस हुए कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर अक्सर अपने सोशल मीडिया पर फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में आज भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो में सुनील रोड साइड पर ढेर सारे नेकलेस लेकर बैठे नजर आ रहे हैं। इस बीच एक महिला वहां आकर सुनील से पूछती हैं, “ये नेकलेस कितने का दिया”। इसपर सुनील उन्हें कहते हैं, “ये दिया नहीं है रखा है”। इसके बाद महिला सुनील से बहस करने लगती हैं, जिसपर वो जवाब देते हैं, “ये बेचने के लिए नहीं है पर्सनल है ये मेरा”। इतना बोलते ही कॉमेडियन खुद हंसने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: अपनी मोहब्बत RP से दूर होकर छलका Urvashi Rautela का दर्द, इंटरनेट पर वायरल हुआ इमोशनल पोस्ट

सुनील ग्रोवर का यह फनी वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स की हंस-हंस कर हालत खराब हो गई है। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रही हैं, इसलिए सब इसे जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं। वीडियो को अबतक सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में सब अपने रिएक्शन दे रहे हैं। मिसढिल्लों ने कमेंट किया, “कितनी अच्छी पर्सनल कलेक्शन हैं”। एक यूज़र ने लिखा, “पर्सनल समझ के ही दे दो”।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!