जनपद मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करने वाले 02 सटोरिये अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 2345 रुपये नगद, पर्चा- सट्टा व 02 नाजायज चाकू बरामद
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करने वाले 02 सटोरिये अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 2345 रुपये नगद, पर्चा- सट्टा व 02 नाजायज चाकू बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में अवैध जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.01.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करते समय मय पर्चा-सट्टा 02 सटोरिये अभियुक्तगण को मछली बाजार किदवईनगर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 2345 रुपये नगद, पर्चा- सट्टा व 02 नाजायज चाकू बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*
*1.* शहजाद उर्फ हडडी पुत्र लतीफ निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*2.* इरफान पुत्र गुलफाम निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
*1.* 2345 रुपये नगद।
*2.* पर्चा-सट्टा।
*3.* 02 नाजायज चाकू।
*गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद उर्फ हडडी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 118/2003 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना को0नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 11/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 13 जुआ अधिनियम थाना को0नगर, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त इरफान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0 912/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 913/17 धारा 414,420 भादवि थाना को0नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 11/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 13 जुआ अधिनियम थाना को0नगर, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह थाना को0नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 386 रविन्द्र सिह थाना को0नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 446 आदेश कुमार थाना को0नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1687 राजीव कुमार थाना को0नगर, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*