Joshimath में नहीं टूटेगा कोई घर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जनता के बीच पहुंचकर किया ऐलान
Joshimath में नहीं टूटेगा कोई घर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जनता के बीच पहुंचकर किया ऐलान

Joshimath में नहीं टूटेगा कोई घर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जनता के बीच पहुंचकर किया ऐलान
उत्तराखंड के जोशिमठ में घरों की तोड़फोड़ किए जाने के मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इलाके के किसी भी व्यक्ति का घर नहीं टूटेगा। उन्होंने कहा कि किसी के घर को तोड़ने का कोई निर्णय नहीं हुआ है।
चीन सीमा से सटे सीमांत चमोली जिले के आपदाग्रस्त जोशीमठ शहर में कोई भी घर नहीं टूटेगा। ये जानकारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दी है। उन्होंने कहा कि जनहित में सिर्फ इलाके के दो होटलों को धवस्त किया जाएगा। जो भी प्रभावित लोग हैं उन्हें फौरी तौर पर सहायता के अनुरुप 1.50 लाख रुपये की सहायता राशि बांटी जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रभावित इलाके के तीन हजार प्रभावित परिवारों को 45 करोड़ रुपये की सहायता देने का काम राज्य सरकार कर रही है। इसमें एक लाख रुपये अग्रिम राशि के तौर पर दिया जाना है। वहीं 50 हजार रुपये का भुगतान सामान की ढुलाई व तत्काल आवश्यकता को पूरा करने के लिए किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता के बीच पहुंचकर इलाके का जायजा लेते हुए कहा कि सरकार पीड़ित लोगों के साथ खड़ी हुई है। सरकार ने दरार वाले घरों का आंकलन शुरु कर दिया है। पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने में सरकार लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आपदा किसी एक व्यक्ति के कारण नहीं आई है। इस आपदा के कारण जितने भी पीड़ित लोग हैं उन सभी के साथ न्याय होगा।