Stock Market Update: दिन-भर के बाजार के बाद फिसला शेयर मार्केट, सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद
Stock Market Update: दिन-भर के बाजार के बाद फिसला शेयर मार्केट, सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. सेंसंक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. दिन-भर के कारोबार के बाद भारतीय सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली। BSE Sensex में 631.83 अंकों यानी 1.04 फिसदी फिसलकर 60115.48 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि Nifty 187.05 अंकों यानी 1.03 फिसदी की गिरावट के साथ 17914.15 की स्तर पर बंद हुआ है। आज के बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 फीसदी की गिरावट आई। ट्रेडिंग में IT शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली है.
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर TATAMOTORS के शेयर 5.92 फीसदी के उछाल के साथ, APOLLOHOSP में 1.46 फीसदी, HINDALCO में 1.38 फीसदी, POWERGRID में 1.32 फीसदी की DIVISLAB में 1.23 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ.
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर ADANIENT में 5.67 फीसदी, BHARTIARTL में 2.98 फीसदी, EICHERMOT में 2.84 फीसदी, ADANIPORTS में 2.65 फीसदी और SBIN में 2.01 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
भारतीय रुपया में गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 0.58 पैसे की ग् के साथ 82.36 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।