राष्ट्रीय

Bharat Jodo Yatra में ये क्या बोलने लगे कांग्रेस नेता, ‘मैंने राहुल गांधी को मार दिया’

Bharat Jodo Yatra में ये क्या बोलने लगे कांग्रेस नेता, 'मैंने राहुल गांधी को मार दिया'

हरियाणा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने आपके दिमाग में मौजूद राहुल गांधी को मार दिया है।’ अपनी कन्याकुमारी से कश्मीर भारत जोड़ो यात्रा पर, कांग्रेस नेता अपनी छवि के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे। राहुल गांधी आपके दिमाग में है, मैंने मार दिया उसे। मेरे मन में है ही नहीं। गया वो। गया। जिस व्यक्ति को आप देख रहे हैं, वो राहुल गांधी नहीं है। वो आपको दिख रहा है। राहुल गांधी ने पत्रकार को आश्चर्यचकित न होने के लिए कहा और उसे हिंदू धर्म और भगवान शिव के बारे में पढ़ने की सलाह दी ताकि वह समझ सके कि वह क्या कह रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि बात नहीं समझे आप। ये राहुल गांधी नहीं है। हिंदू धर्म को पढ़ो थोड़ा। शिव जी को पढ़ो थोड़ा, समझ आ जाएगी बात। ऐसे हेयरन मत हो। हैरान मत हो। राहुल गांधी आपके दिमाग में है। मेरे दिमाग में है ही नहीं। राहुल गांधी बीजेपी के दिमाग में है। मेरे दिमाग में है ही नहीं।

राहुल ने कहा कि इमेज का मुझे कुछ लेना-देना नहीं है। छवि में मुझे कुछ दिलचस्पी नहीं है। जो इमेज आप रखना चाहते हैं, रख दो। अच्छी रखनी हो, रख दो। खरब रखनी हो रख दो। वो आपका है, मेरा नहीं है। कोई फर्क नहीं पड़ता है मुझे। मुझे अपना काम करना है। बता दें कि पिछले साल सितंबर में शुरू हुए भारत जोड़ो यात्रा को विभिन्न हलकों से समर्थन मिला है, जिसमें कई हस्तियां और विपक्षी नेता पदयात्रा में शामिल हुए हैं। तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने यात्रा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की एक क्रांतिकारी यात्रा है

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!