राष्ट्रीय

Kashmir में दूरदराज के गांव में रहने वाले युवक ने Indian Statistical Service परीक्षा पास कर रचा इतिहास

Kashmir में दूरदराज के गांव में रहने वाले युवक ने Indian Statistical Service परीक्षा पास कर रचा इतिहास

कश्मीर घाटी में बदले माहौल में युवा मुख्यधारा के क्षेत्रों में कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं जिसके चलते घाटी को सैयद आदिल जहूर नामक युवक के रूप में आईएसएस परीक्षा का दूसरा क्वालीफायर मिला है। बारामूला जिले के सुदूर हजीबल गांव के सैयद आदिल जहूर नाम के 26 वर्षीय युवक ने घाटी का गौरव बढ़ाया है जिसके बाद से उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हम आपको बता दें कि सैयद आदिल ज़हूर वर्तमान में खंड विकास कार्यालय काज़ियाबाद में लेखा सहायक के रूप में कार्यरत हैं और अपने पहले प्रयास में ही वह आईएसएस परीक्षा में सफल हुए हैं।

आईएसएस की योग्यता प्राप्त करने वाले पहले कश्मीरी बांदीपोरा के हाजी अल्ताफ थे जिन्होंने 2001 में परीक्षा उत्तीर्ण की थी और वर्तमान में वह उप महानिदेशक का पद संभाल रहे हैं। हम आपको यह भी बता दें कि सैयद आदिल ज़हूर ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बॉयज़ बारामूला से कला स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने कश्मीर विश्वविद्यालय से परास्नातक किया और बाद में 2020 में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए अर्हता प्राप्त की। आदिल एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी ने उन्हें बड़े सपने देखने से नहीं रोका। आदिल ने कहा कि एक दूरदराज के गांव में रहने और बुनियादी सुविधाओं की कमी होने के बावजूद उनके इरादे कभी नहीं डिगे जिसके चलते उन्हें सफलता मिली है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!