राष्ट्रीय

Raipur Playboy News । पर्चियों पर मोबाइल नंबर लिखकर घरों में फेंकता था युवक, वजह जानकर पुलिस हैरान, आपके भी उड़ जाएंगे होश

Raipur Playboy News । पर्चियों पर मोबाइल नंबर लिखकर घरों में फेंकता था युवक, वजह जानकर पुलिस हैरान, आपके भी उड़ जाएंगे होश

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है, जो देशभर में अब चर्चा का मुद्दा बन गया है। दरअसल, राजपुर पुलिस ने एक युवक को घरों में पर्चियां फेंकने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, लड़का प्ले बॉय बनना चाहता था और इसके लिए वह अपना नाम और नंबर लिखकर लोगों के घरों में फेंकता था।

यह मामला नवा रायपुर के सेक्टर 30 की अविनाश न्यू कंट्री नाम की कॉलोनी का है। कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से लोगों को अपने घरों में बड़ी अजीबो-गरीब सी पर्चियां मिल रही थी। इन पर्चियों पर एक युवक का नाम और फ़ोन नंबर के साथ ‘सेक्स प्ले बॉय रॉकी’ लिखा हुआ था। खबरों के अनुसार, कॉलोनी के लोगों ने पहले खुद युवक को पकड़ने की कोशिस की लेकिन वह असफल रहें। युवक की हरकतों से परेशान होकर लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उन्होंने मामले की जाँच शुरू की।

युवक को पकड़ने के लिए एक महिला पुलिसकर्मियों ने उसके नंबर पर आधी रात को काल किया और उसे मिलने बुलाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नया रायपुर स्थित एक कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। उसके कुछ दोस्तों ने उसे कॉलोनी के घरों में पर्चियां फेंकने के लिए कहा था। पुलिस ने बताया, युवक ने कई घरों में पर्चियां फेंकने की बात स्वीकार की है। फ़िलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!