नोएडा में VIP नंबर के लिए दिखा क्रेज, लगी 15 लाख से ज्यादा की बोली; लोग हैरान
नोएडा में VIP नंबर के लिए दिखा क्रेज, लगी 15 लाख से ज्यादा की बोली; लोग हैरान

नोएडा में वाहनों के VIP नंबर के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। परिवहन विभाग में वीआईपी नंबरों के लिए लोगों की कड़ी प्रतिस्पर्धा हो रही है। विभाग ने कई वीआईपी नंबरों के लिए निलामी का आयोजन किया था जहां यूपी 16 एक्स सिरीज में 0005 नंबर की नीलामी की बोली 15 लाख रुपये से अधिक की बोलियां लगीं।
नोएडा के परिवहन विभाग में वीआईपी नंबरों के लिए लोगों की कड़ी स्पर्धा हो रही है। विभाग ने कई वीआईपी नंबरों के लिए निलामी का आयोजन किया था, जहां यूपी 16 एक्स सिरीज में 0005 नंबर की नीलामी की बोली 15 लाख रुपये से अधिक की बोलियां लगीं।
इन नंबरों के लिए भी लाखों में लगी बोली
जबकि 0006 के लिए नौ लाख 15 हजार, 0004 दस लाख पांच सौ, 0001 साढ़े आठ लाख रुपये की बोली लगी है। इसके साथ ही कई नंबरों की बोली पांच लाख रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक लगाई गई है। डीएक्स सीरीज में कुल 24 नंबरों की नीलामी की गई है। इसमें से 14 नंबर अभी तक आवंटित नहीं किए गए हैं।
आवंटित नंबरों का नहीं हुआ भुगतान
आवंटित किए गए नंबरों की बोली का भुगतान भी जमा नहीं किया गया है। इसमें दस हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक अभी लोगों को भुगतान करना शेष है। जबकि विभाग की वेबसाइट पर आवेदन नंबर भी नहीं दिखा रहा है। आवंटित नहीं होने वाले नंबरों में अभी तक 10 हजार से लेकर 15 लाख रुपये तक का भुगतान करना शेष है। ऐसे में बड़ी बोली लगाने के बाद भी नंबरों के महंगी बोली में भी बिकने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।