ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

ड्राइविंग टेस्ट देने की नहीं होगी जरूरत! नए नियम जुलाई से होंगे लागू

ड्राइविंग टेस्ट देने की नहीं होगी जरूरत! नए नियम जुलाई से होंगे लागू

ड्राइविंग टेस्ट देने की नहीं होगी जरूरत! नए नियम जुलाई से होंगे लागू

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियम जुलाई से बदलने वाले है। जी हां, सड़क परिवहन मंत्रालय ने एक नया नियम अधिसूचित किया है जिसके मुताबिक अब आपको लाइसेंस बनवाने के लिए RTO के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और साथ ही कोई टेस्ट देने की भी जरूरत नहीं होगी। बता दें कि लाइसेंस के लिए आप किसी भी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग सेंटर्स में अप्लाई कर सकते हैं जिसके बाद अपनी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको एक टेस्ट पास करना होगा और तभी आपको लाइसेंस जारी किया जाएगा। इसके लिए आपको किसी भी आरटीओ ऑफिस में जाकर ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी। टीओआई में छपी एक खबर के मुताबिक, आपके लाइसेंस की पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड किया जाएगा। यह रिकॉर्डिंग पूरी तह से इलेक्ट्रॉनिकली होगी।

मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, यह प्रक्रिया तकनीक से संचालित होगी और इसमें किसी भी अन्य व्यक्ति की जरूरत नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक, मान्यता केवल उन केंद्रों को दी जाएगी जो ड्राइविंग ट्रैक, आईटी और बायोमेट्रिक सिस्टम के मानदंडों को पूरा कर पाएंगे और निर्धारित सिलेबस के अनुसार टेस्ट देंगे। एक बार केंद्र प्रमाण पत्र जारी होने के बाद, यह संबंधित मोटर वाहन लाइसेंस अधिकारी तक पहुंच जाएगा। नियम जुलाई से लागू होंगे, यानी ड्राइवर ट्रेनिंग के लिए ऐसी सुविधाएं चलाने के इच्छुक लोग और संस्थान राज्य सरकारों को आवेदन करना शुरू कर सकते हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!