राष्ट्रीय

Rashtriya Swayamsevak Sangh ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर शोक प्रकट किया

Rashtriya Swayamsevak Sangh ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर शोक प्रकट किया

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शुक्रवार को शोक प्रकट किया तथा परिजनों के प्रति संवेदना जताई। सरसंघचालक मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्यनीय माता जी हीराबेन के निधन से एक तपस्वी जीवन पूर्ण हो गया। इस दु:खद प्रसंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हम सभी स्वयंसेवक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की माताजी का जीवन अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी मूल्यों के प्रति निष्ठा एवं ईश्वर के प्रति अटूट आस्था के बल पर सतत कर्मशील रहने वाले सार्थक जीवन का महान उदाहरण है। उन्होंने कहा, ‘‘ मातृवियोग की इस घड़ी में नरेंद्र भाई मोदी एवं उनके परिजनों के प्रति हम हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं। श्रीपरमात्मा दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें, यही प्रार्थना।!! ॐ शान्तिः!!’’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के अस्पताल में आज तड़के निधन हो गया। हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था। उनके पार्थिव शरीर का गांधीनगर में अंतिम संस्कार किया गया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!