Bollywood

Tunisha Sharma death case: अभिनेत्री का आईफोन हुआ अनलॉक, शीजान की मां और बहन के साथ चैट्स मिली

Tunisha Sharma death case: अभिनेत्री का आईफोन हुआ अनलॉक, शीजान की मां और बहन के साथ चैट्स मिली

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में एक्ट्रेस के आईफोन कोड को एपल के एक टेक्नीशियन ने डिकोड किया है। एपल के टेक्नीशियन को फोन का लॉक खोलने के लिए बुलाया गया था। एप्पल कंपनी के अधिकारी आज वलीव थाने आए और तुनिषा शर्मा का फोन अनलॉक कर मोबाइल वलीव थाने को सौंपा। पुलिस को तुनिषा के मोबाइल से शीज़ान की मां और बहन के साथ चैट और कॉल मिली। फोन से 50 से ज्यादा ऑडियो नोट भी मिले थे। ज्यादातर ऑडियो नोट्स शीजान और तुनिशा के बीच के हैं।

पुलिस ने आज तीन घंटे तक तुनिषा की मां विनीता, मामा पवन शर्मा व मौसी के बयान दर्ज किए। कल फिर से तुनिषा की मां को वालीव पुलिस पूछताछ के लिए बुला सकती है। पुलिस ने कहा कि इससे पहले आज टीवी शो के सेट से एक नोट बरामद किया गया था, जिसमें अभिनेत्री तुनिशा शर्मा को शनिवार को फांसी पर लटका पाया गया था। पुलिस ने वसई अदालत को बताया कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट से एक नोट बरामद किया गया है, जिसमें कहा गया है, “वह मुझे एक सह-अभिनेता वूहू के रूप में पाकर धन्य है”। नोट में तुनिषा और उसके कथित बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान के नाम भी थे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!