cambodia के होटल कसीनो में भीषण आग से 10 लोगों की मौत
cambodia के होटल कसीनो में भीषण आग से 10 लोगों की मौत

cambodia के होटल कसीनो में भीषण आग से 10 लोगों की मौत
थेमी थेमी मीडिया समूह की वेबसाइट ‘कंबोडियानेस’ की खबर के अनुसार, सीमावर्ती शहर पोईपेटी में ग्रैंड डायमंड कसीनो एंड होटल में बुधवार आधी रात को आग लग गई और बृहस्पतिवार सुबह तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका था
नोम पेन्ह। कंबोडिया में थाईलैंड से सटी सीमा के पास एक होटल कसीनो में बुधवार आधी रात को भीषण आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया में प्रकाशित खबर से यह जानकारी मिली है। थेमी थेमी मीडिया समूह की वेबसाइट ‘कंबोडियानेस’ की खबर के अनुसार, सीमावर्ती शहर पोईपेटी में ग्रैंड डायमंड कसीनो एंड होटल में बुधवार आधी रात को आग लग गई और बृहस्पतिवार सुबह तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका था।
खबर में बंटेय मीनचे प्रांत के पुलिस आयुक्त मेजर जनरल सिथि लोह के हवाले से कहा गया है कि शुरुआती सूचना के मुताबिक घटना में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं, जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं।