उद्योग जगत

मिधानी की विशिष्ट इस्पात मिल का राष्ट्रपति मंगलवार को करेंगी उद्घाटन

मिधानी की विशिष्ट इस्पात मिल का राष्ट्रपति मंगलवार को करेंगी उद्घाटन

मिधानी की विशिष्ट इस्पात मिल का राष्ट्रपति मंगलवार को करेंगी उद्घाटन

सरकारी कंपनी मिधानी की हैदराबाद में स्थित एक वाइड प्लेट मिल का मंगलवार को उद्घाटन करेंगी। मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई। मिधानी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 दिसंबर को इस मिल का उद्घाटन करेंगी।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशिष्ट इस्पात का विनिर्माण करने वाली सरकारी कंपनी मिधानी की हैदराबाद में स्थित एक वाइड प्लेट मिल का मंगलवार को उद्घाटन करेंगी। मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि वाइड प्लेट मिल को कंपनी के हैदराबाद में स्थित पुराने परिसर में ही स्थापित किया गया है। विभिन्न अयस्कों के स्लैब तैयार करने वाली इस मिल पर करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

मिधानी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 दिसंबर को इस मिल का उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहेंगी।’’ रक्षा मंत्रालय के तहत कार्यरत मिधानी इस मिल में राष्ट्रीय रणनीतिक महत्व वाले कार्यक्रमों के लिए विशिष्ट श्रेणी वाली इस्पात प्लेट बनाएगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!