जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा स्थापित की गई पुस्तकालय एवं नवग्रह वाटिका को देखकर बच्चे हुए प्रभावित, जेल अधीक्षक ने स्कूल स्टाफ और बच्चों का किया आभार व्यक्त
जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा स्थापित की गई पुस्तकालय एवं नवग्रह वाटिका को देखकर बच्चे हुए प्रभावित, जेल अधीक्षक ने स्कूल स्टाफ और बच्चों का किया आभार व्यक्त

मुज़फ्फरनगर।होली एंजल्स कॉन्वेंट स्कूल, मुजफ्फरनगर से आये छोटे-छोट बच्चों द्वारा जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में गीत, नाटक आदि का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में स्कूल से आये सिस्टर रोशनी, विनिता, अध्यापक कमलकान्त शर्मा, के0पी0 सिंह, मैथयू, मीस सन्धया, फ्रासिर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरम्भ किये जाने से पहले स्कूल से आये सभी अध्यापक एवं कारागार अधिकारियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छोटे-छोट बच्चों द्वारा अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम के दौरान कारागार में निरूद्ध समस्त महिला बंदी एवं काफी संख्या में पुरूष बंदी उपस्थित रहे। इसी दौरान कार्यक्रम के संचालक अध्यापक कमलाकान्त शर्मा ने कारागार में निरूद्ध बंदियों को सही दिशा एवं रास्ते पर चलने के बारे में बताया तथा बंदियों के कारागार से छूटने की आशा की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने समस्त स्कूल स्टाफं का आभार व्यक्त किया गया तथा स्कूल के बच्चों को भविष्य में आगे बढने के बारे में बताया। कार्यक्रम के अन्त में स्कूल स्टाफ एवं कारागार अधिकारियों द्वारा समस्त महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे छोटे बच्चों को गर्म कपडे आदि वितरित किये गये। कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त स्कूल स्टाफ एवं स्कूल से आये बच्चों द्वारा कारागार में स्थापित पुस्तकालय एवं नवग्रह वाटिका का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जेलर श्री कमलेश सिंह, डा. परितोष मुदगल शर्मा, उप जेलर मेघा राजपूत एवं अन्य कारागार स्टाफ उपस्थित रहे