Tata Tiago EV Review: तहलका मचाने को तैयार किफायती इलेक्ट्रिक कार, आखिर क्यों खास है टाटा की टियागो ईवी
Tata Tiago EV Review: तहलका मचाने को तैयार किफायती इलेक्ट्रिक कार, आखिर क्यों खास है टाटा की टियागो ईवी

बाजार में अब इलेक्ट्रिक कार का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग पेट्रोल-डीजल की बजाय इलेक्ट्रिक कारों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि अब कार निर्माता कंपनी की ओर से भी इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में पेश किया जा रहा है। हालांकि, यह बात भी सत्य है कि बाजार में अभी भी पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में इलेक्ट्रिक कारों की कीमत ज्यादा है। लेकिन टाटा की ओर से टियागो ईवी पेश किया गया है जो किफायती कीमत में जबरदस्त फीचर के साथ उपलब्ध है। यही कारण है कि लॉन्च के साथ ही इस को लेकर अलग क्रेज देखने को मिल रहा है। फिलहाल भारत में टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की मार्केट काफी मजबूत है। इससे पहले टाटा की ओर नेक्सन ईवी को भी बाजार में उतारा जा चुका है जिसकी खूब लोकप्रियता है।
क्यों खास है टियागो
भारत में भरोसा का मतलब टाटा है। टाटा के प्रोडक्ट पर लोग आसानी से भरोसा करते हैं। टाटा भी लोगों के भरोसा को कायम रखने की कोशिश करता है। यही कारण है कि टाटा की टियागो ईवी भी लोगों का दिल जीत की हुई नजर आ रही है। टाटा की कार सेफ्टी के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण होते हैं। टियागो ईवी को भी 4 स्टार की रेटिंग मिल चुकी है। टाटा टियागो ईवी हैचबैक कार है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है। अगर इसके टॉप वैरियंट पर जाए तो इसकी कीमत 11.79 लाख है। यही कारण है कि इससे किफायती कार माना जा रहा है। टियागो ईवी में फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिजर्व कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सबसे खास टियागो ईवी की बैटरी है। टियागो टीवी में कंपनी ने 2 बैटरी टाइप का ऑप्शन दिया है। एक छोटा 19.2 kWh का बैटरी पैक के साथ है जबकि दूसरा 24 kwh बैट्री पैक के साथ है। दोनों ही बैटरी को 50 किलो वाट फास्ट चार्जर के साथ चार्ज किया जा सकता है। कंपनी की ओर से दावा है कि 50 मिनट में 10 से 80% तक बैटरी चार्ज की जा सकती है। टियागो ईवी में इंटीरियर को भी खास रखने की कोशिश की गई है। सिटिंग बेहद ही आरामदायक है। साथ ही साथ कार के भीतर अच्छा स्पेस भी देखने को मिलता है। बढ़िया लेगरूम और हेडरूम भी मौजूद है। इसके साथ ही बूट स्पेस भी अच्छा खासा मिल रहा है। लेकिन कंपनी की ओर से इस बार स्पेयर व्हील नहीं दिया जा रहा है। आपको पंचर किट मौजूद कराया जाएगा।
कार की बात करें तो यह XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux ट्रिम्स वर्जन में आती है। 24 kWh यूनिट बैटरी के साथ पेश की गई कार की रेंज लगभग 315 किमी है। इसमें मिलने वाली मोटर 74 bhp की पावर की है जो 114 Nm की टॉर्क जनरेट करती है। वहीं, Tiago EV 19.2 kWh बैटरी के साथ 250 किमी तक चल सकती है। इसमें 60 bhp की पावर हो जौ 110 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है।