उद्योग जगत

Stock Market Updates: गिरावट के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates: गिरावट के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। भारतीय बाजारों में सेंसंक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट है। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुले. BSE Sensex पर 188.71 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 60,558.60 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह NSE Nifty पर 54.20 अंक यानी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 18,047 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. शुरुआती कारोबार में IDBI Bank के शेयरों में चार फीसदी की तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर HINDALCO, JSWSTEEL, TATAMOTORS, HCLTECH, TECHM का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है। वहीं BHARTIARTL, CIPLA, EICHERMOT, APOLLOHOSP, RELIANCE जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Tata Motors

टाटा मोटर्स ने अपनी सहायक कंपनी के जरिए साणंद में फोर्ड इंडिया के मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. पिछले साल अगस्त में कंपनी ने घोषणा की थी कि उसकी सहयोगी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड, फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के गुजरात स्थित साणंद प्लांट को 725.7 करोड़ रुपये में खरीदेगी.

Adani Wilmar

अडानी विल्मर को उम्मीद है कि दिसंबर तिमाही में बिक्री हाई सिंगल डिजिट में बढ़ेगी. त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत मांग और आउट ऑफ होम कंजम्‍पशन मजबूत होने से कंपनी को फायदा होगा. कंपनी ने कहा कि हाई टीनएज में स्टैंडअलोन बिक्री की मात्रा बढ़ेगी. इसके मुख्य बेस एडिबल ऑयल में प्राइस वोलेटिलिटी दूसरी तिमाही की तुलना में तीसरी तिमाही में कम थी और वें सेगमेंटल वॉल्यूम बढ़ोतरी हाई सिंगल डिजिट में थी.

Adani Ports and Special Economic Zone

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन ने अपने कंसोर्सियम के जरिए इजरायल के गैडोट ग्रुप से करार किया था और उत्तरी इजराइल में हाफिया पोर्ट की खरीद 1.15 अरब डॉलर में पूरी कर ली है. इजराइल के मुख्य बंदरगाह को खरीदने में अडानी पोर्ट्स को 5 साल का समय लगा है. लेबर स्ट्राइक की वजह से सालों से इस पोर्ट पर विवाद चल रहा है और अब इसका कामकाज सुधरने की उम्मीद बनी है.

PC Jeweller

दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान, PC Jeweller ने 829.10 करोड़ रुपये का घरेलू कारोबार दर्ज किया. यह एक साल पहले की समान तिमाही से 38 फीसदी की ग्रोथ है. पिछले साल की समान तिमाही में डोमेस्टिक टर्नओवर 600.18 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान इसने कटिहार (बिहार) में एक नया फ्रेंचाइजी शोरूम भी खोला है.

Bank of Baroda

पब्लिक सेक्‍टर के बैंक ने मार्जिनल कास्‍ट ऑफ फंड्स बेस्‍ड लेंडिंग रेट (MCLR) को सभी अवधियों में 35 बीपीएस तक बढ़ा दिया है. बढ़ी हुई दरें 12 जनवरी से प्रभावी होंगी.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!